मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की मासिक सहायता बढ़ाकर 1500 रुपये की

 Ladli Behna Yojana
ANI
Renu Tiwari । Nov 11 2025 8:21AM

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना की 1.26 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को इस महीने से बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर 1793.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही 2025-26 में योजना के लिए कुल अनुमानित व्यय बढ़कर 20,450.99 करोड़ रुपये हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections | बिहार में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान जारी, नीतीश-तेजस्वी का सियासी भविष्य आज होगा तय

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव सिवनी जिले में 12 नवंबर को होने वाले एक कार्यक्रम में बढ़ी हुई राशि का भुगतान शुरू करने वाले हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया, मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: Red Fort Blast | लाल किला विस्फोट पर राहुल गांधी बोले, 'यह हृदयविदारक है, मैं पीड़ित परिवारों के साथ हूँ'

यादव ने 12 अक्टूबर को श्योपुर में एक समारोह के दौरान कहा था कि आगामी भाई दूज और दिवाली त्योहार महिलाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएंगे क्योंकि योजना के तहत सहायता में वृद्धि की जाएगी। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान 10 जून, 2023 को हुई थी, तब इसके तहत सहायता राशि 1000 रुपये थी। सरकार ने सितंबर 2023 में ही इसे संशोधित कर 1,250 रुपये कर दिया था। इस योजना को मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए चुनावी बाजी पलटने वाला माना जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़