सरफराज तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं बना रह सकता: जहीर अब्बास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2018

कराची। पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज को खेल के कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को कहा है। जहीर ने शनिवार को यहां एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘वह तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं बना रह सकता। यह दबाव उसके लिए काफी अधिक है। मुझे लगता है कि उसे खुद फैसला करना चाहिए कि वह किस प्रारूप की कप्तानी छोड़ना चाहता है।’’ 

 

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘एशियाई ब्रैडमैन’ के नाम से मशहूर जहीर हाल में हृदय उपचार के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आए। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि सरफराज तीनों प्रारूपों में कप्तानी और प्रदर्शन एक साथ कर सकता है। बेहतर यह होगा कि वह सिर्फ दो प्रारूपों पर ध्यान दें, इससे उसके प्रदर्शन में भी सुधार होगा।’’ 

 

जहीर ने साथ ही कहा कि वह जब आईसीसी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से कहा था कि आईसीसी विवाद निवारण समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का मामला दायर करके उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। 

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत