By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018
नयी दिल्ली। भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 243 .7 अंक जुटाए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लिए आठवां स्वर्ण पदक जीतने वाले सौरभ ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 24 शाट के बाद कोरिया के लिम होजिन (239.6) को 4.1 अंक से पछाड़ा। होजिन को रजत पदक मिला।
चीन के वांग झेहाओ ने 218.7 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। इस स्पर्धा का पिछला जूनियर विश्व रिकार्ड झेहाओ के नाम था जिन्होंने इस साल सिडनी में पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 242.5 अंक जुटाए थे। फाइनल में पहुंचे एक अन्य भारतीय अनमोल जैन 199 . 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन में सौरभ ने 583 अंक के साथ तीसरा जबकि अनमोल ने 580 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।
सौरभ, अनमोल और अभिषेक आर्य ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1730 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन सिंह चीमा, गौरव राणा और उदयवीर सिद्धू की टीम को कांस्य पदक मिला। महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर पांचवें जबकि देवांशी राणा आठवें स्थान पर रहीं।