एसबीआई 746 करोड़ रुपये की वसूली के लिए करेगा एनपीए खातों की नीलामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2022

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अगले महीने तक अपनी कई गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की बिक्री कर 746 करोड़ रुपये बकाये की वसूली की योजना बनाई है। एसबीआई इन एनपीए की नीलामी के जरिये बिक्री करने जा रहा है। इसके लिए जारी निविदा दस्तावेज में बैंक ने कहा कि इन परिसंपत्तियों में सिंटेक्स बीएपीएल का फर्जी कर्ज खाता भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भारत, यूएई ऊर्जा, कौशल और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाकर लाभांवित हो सकते हैं : रिपोर्ट

बीएपीएल का यह कर्ज खाता फर्जी होने से बैंक ने इसकी ई-नीलामी में सिर्फ परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) के ही शामिल होने की बात कही है। चार नवंबर को होने वाली इस नीलामी में एसबीआई अपने एनपीए की बिक्री के लिए एआरसी एवं वित्तीय संस्थानों, बैंकों या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से बोलियां आमंत्रित करेगा।

इसे भी पढ़ें: पहली छमाही में रियल एस्टेट में पीई निवेश 40 प्रतिशत बढ़कर 2.8 अरब डॉलर पर

इस दौरान सिंटेक्स बीएपीएल के पास बकाया 197.74 करोड़ रुपये, सूरत हजीरा एनएच6 टॉलवे प्राइवेट लिमिटेड के पास बकाया 335.54 करोड़ रुपये और श्रीभाव पॉलिवीव्ज प्राइवेट लिमिटेड के खाते की 20.20 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए नीलामी की जाएगी। इसके अलावा एसबीआई 31 अक्टूबर को भी तीन खातों की ई-नीलामी करेगा। इनमें वीवीएफ इंडिया लिमिटेड के 154.37 करोड़ रुपये, अशोक मैग्नेटिक्स लिमिटेड के 23.82 करोड़ रुपये और अग्रवाल्स पॉलीट्रेड के 15.03 करोड़ रुपये के बकाया खाते शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Super Cup 2026 Final: जेद्दा में Barcelona vs Real Madrid, जानें भारत में कैसे देखें लाइव स्ट्रीम

IND vs NZ 1st ODI: कोहली का 93, केएल राहुल की फिनिश से जीता भारत

भारत के नए स्मार्टफोन सुरक्षा नियम: सोर्स कोड पर सरकार-कंपनियों में टकराव

Stock market की बड़ी गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी में साप्ताहिक बिकवाली का दबाव