मतदाता सूची से हटे 3.7 लाख बिहारियों को SC का सहारा, मिलेगी फ्री कानूनी मदद।

By अभिनय आकाश | Oct 09, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद बिहार की अंतिम मतदाता सूची से जिन लोगों के नाम बाहर कर दिए गए हैं, उन सभी को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाए। न्यायालय ने कहा कि 3.7 लाख प्रभावित व्यक्तियों में से प्रत्येक को कानूनी सलाहकार और अर्ध-कानूनी स्वयंसेवकों तक पहुँच प्रदान की जानी चाहिए ताकि वे अपने बहिष्कार के खिलाफ अपील दायर करने में मदद कर सकें। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ बिहार में एसआईआर जारी करने के चुनाव आयोग के 24 जून के निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। 

इसे भी पढ़ें: Bihar SIR hearing: केवल कहानी गढ़ने पर ध्यान, SIR मामले में सुनवाई के दौरान ECI ने सुप्रीम कोर्ट में कही बड़ी बात

याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि संशोधन प्रक्रिया के तहत बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा उपाय के मतदाता सूची से मनमाने ढंग से नाम हटाए जा रहे हैं, जिससे लाखों नागरिकों के मताधिकार से वंचित होने का खतरा है और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। हालाँकि, चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया का बचाव करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले केवल पात्र नागरिकों के नाम ही शामिल किए जाने को सुनिश्चित करने के लिए उसे इस तरह का संशोधन करने का कानूनी अधिकार है।

इसे भी पढ़ें: मुख्य न्यायाधीश पर हमले के बाद कठोर फैसला, सुप्रीम कोर्ट से वकील राकेश किशोर बाहर

इससे पहले की सुनवाई के दौरान, अदालत ने उन 3.7 लाख मतदाताओं का विवरण माँगा था जिनके नाम संशोधन में हटा दिए गए थे। इसने बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने पर भी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि मसौदा सूची से लगभग 65 लाख नाम हटाए जाने के बाद लगभग 21 लाख मतदाताओं को अंतिम सूची में जोड़ा गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि नए जोड़े गए नाम पहले हटाए गए लोगों के थे या नए शामिल हुए लोगों के।

प्रमुख खबरें

IPL की मेजबानी जारी रखेगा Chinnaswamy Stadium: DK Shivakumar

कहीं आप भी असली समझकर केमिकल पॉलिश खजूर खा रहे हैं, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

इंडिगो संकट पर Akhilesh Yadav का केंद्र सरकार पर हमला