SCCL कोयला खनन की नई परियोजनाओं के विकास में ला रही है तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2019

नयी दिल्ली। नये ऊर्जा संयंत्रों की ईंधन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एससीसीएल ने कल्याणी खानी-6 इनक्लाइन ब्लॉक सहित कुछ कोयला खनन परियोजनाओं के विकास की गति को बढ़ा दिया है। कंपनी ने खनन से पहले की गतिविधियों के लिए आशय पत्र आमंत्रित किये है।

इसे भी पढ़ें: ई-नीलामी के जरिये कोल इंडिया का कोयला आबंटन 38 प्रतिशत घटा

तेलंगाना में स्थित कल्याणी खानी-6 इनक्लाइन नयी भूमिगत कोयला खनन परियोजना है। इस खान में 1.565 करोड़ टन का कोयला भंडार है जिसे निकाला जा सकता है। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने अपनी वेबसाइट पर खनन पूर्व गतिविधियों और विकास कार्य के लिए आशय पत्र आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: बीते वित्त वर्ष में कोल इंडिया से बिजली क्षेत्र को आवंटन छह प्रतिशत घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में बिजली की कमी हो गयी है।बिजली की कमी को पूरा करने के लिए तेलंगाना सरकार ने क्षमता में 6,000 मेगावॉट के आसपास की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। एससीसीएल तेलंगाना के श्रीरामपुर इलाके में 1,800 मेगावॉट क्षमता का बिजली घर लगा रही है। 

प्रमुख खबरें

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ