SCO Meet: एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच होगी बातचीत? जानें क्या मिल रहे संकेत

By अंकित सिंह | Apr 26, 2023

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच एक औपचारिक बैठक होने की संभावना नहीं है। इस बात की जानकारी सूत्रों से मिली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ की बैठक के लिए भारत का दौरा कर रह हैं। दो दिन पहले ही एस जयशंकर ने पनामा सिटी में परोक्ष रूप से पाकिस्तान की आलोचना की थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लिए ऐसे पड़ोसी से जुड़ना “बेहद मुश्किल” है, जो देश के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद में संलिप्त हो। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 2011 के बाद पहली बार भारत का दौरा करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: गयाना में चौथी कैरिकॉम-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले जयशंकर, वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए कर रहे काम


जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुए हमले के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद के इस्तेमाल की जयशंकर की निंदा को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि एससीओ के इतर बिलावल के साथ एक औपचारिक द्विपक्षीय बैठक असंभव है। जयशंकर 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए रूस के सर्गेई लावरोव और चीन के किन गैंग सहित बिलावल और उनके अन्य शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समकक्षों की मेजबानी करेंगे। जबकि दूसरों के साथ द्विपक्षीय बैठकें निश्चित प्रतीत होती हैं, जयशंकर और बिलावल के बीच इसी तरह की बैठक के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है। दोनों के बीच शिष्टाचार मुलाकात की संभावना पूरी तरह से खारिज नहीं की गई है> 

 

इसे भी पढ़ें: Sudan crisis पर विदेश मंत्रालय ने कहा, जमीन पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है, हमारा ध्यान लोगों की सुरक्षा पर


जयशंकर ने पनामा की विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में सोमवार को कहा, “हम दोनों एससीओ के सदस्य हैं। इसलिए, हम आम तौर पर बैठकों में भाग लेते हैं। हम इस साल (एससीओ) के अध्यक्ष हैं। इसलिए, बैठक भारत में हो रही है। मुद्दे की बात यह है कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो हमारे खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है।” जयशंकर ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित, प्रायोजित और शह नहीं देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा। हमें उम्मीद है कि एक दिन हम उस मुकाम पर जरूर पहुंचेंगे।” 

प्रमुख खबरें

Delhi में धुंध की मोटी चादर छाई, AQI बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

Assam Horrific Incident | पहले धारदार हथियार से हमला, फिर जादू टोना करने के संदेह में दंपति को जिंदा जलाया गया, असम के गांव में डरावनी वारदात

ये खूबसूरत लड़की बनेगी प्रधानमंत्री? अचानक जायमा की एंट्री से हिला बांग्लादेश

भारत में युवाओं से परंपरा और आधुनिकता के बीच किसी एक को चुनने के लिए नहीं कहा जाता: Dharmendra Pradhan