गयाना में चौथी कैरिकॉम-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले जयशंकर, वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए कर रहे काम

जयशंकर ने कहा कि हम कैपेसिटी बिल्डिंग, डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, हेल्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट पर फोकस कर रहे हैं। हम छोटे और मध्यम उद्यम में ग्रांट आधार पर सहायता करने के लिए तैयार हैं।
गयाना में चौथी कैरिकॉम-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा हमारा सामूहिक प्रयास है....कैपेसिटी बिल्डिंग में हम उन क्षेत्रों में कार्यक्रमों को अनुकूलित करने के लिए तैयार हैं जो कैरिकॉम यूजर्स के लिए समर्पित हैं। डब्ल्यूएचओ ने पहले ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर के भारत में निर्माण की स्वीकृति दी है। यहां हम दुनिया के हर हिस्से से पारंपरिक प्रथाओं के अनुसरण का स्वागत करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Afghanistan पर विशेष दूतों की बैठक में भारत की भागीदारी को सकारात्मक नजरिये से देख रहे: जयशंकर
इस समय हम वैश्विक समस्याओं और खुद से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि हम कैपेसिटी बिल्डिंग, डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, हेल्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट पर फोकस कर रहे हैं। हम छोटे और मध्यम उद्यम में ग्रांट आधार पर सहायता करने के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: Sudan crisis पर विदेश मंत्रालय ने कहा, जमीन पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है, हमारा ध्यान लोगों की सुरक्षा पर
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में जमैका की अपनी समकक्ष कैमिनाज स्मिथ के साथ चौथी भारत-कैरेबियाई समुदाय (कैरिकॉम) की मंत्री स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेजियन्स, ग्रेनाडा और बारबाडोस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। जयशंकर ने द्विपक्षीय बैठकों में सहयोग बढ़ाने, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन, स्वास्थ्य क्षेत्र, कृषि और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की।
अन्य न्यूज़












