MCX के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी बदलाव पर सेबी की नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2022

नयी दिल्ली। बाजार नियामक सेबी प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की तरफ से ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी में किए जा रहे बदलाव पर करीबी निगाह रखे हुए है। यह मामला मद्रास उच्च न्यायालय में भी पहुंच गया है। निवेशकों के एक समूह ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे। इस याचिका पर सेबी ने न्यायालय से जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी है।

इसे भी पढ़ें: Ducati: जनवरी से बढ़ जाएंगी कंपनी के सभी मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतें

इसके साथ ही न्यायालय ने एमसीएक्स, एमसीएक्स क्लियरिंग कॉरपोरेशन और उनके सीईओ एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है। कुछ अधिकारियों ने नाम सामने न आने पर शर्त पर कहा कि एमसीएक्स के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी बदलाव के लिए किए जा रहे परीक्षण सत्रों पर सेबी की करीबी निगाह बनी हुई है। अभी तक के परीक्षण सत्रों में कुछ खामियां पाई गई हैं। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए सवालों का एमसीएक्स की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

Delhi में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने की खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कड़ाके की सर्दी से यूपी बेहाल: सीएम योगी के आदेशानुसार 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद, अलाव-कंबल की व्यवस्था