By अभिनय आकाश | Feb 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी आर्मी को पिनाका एमबीएलाआर (मल्टीबैरल रेंकिट लॉन्चर) को करीब से देखने के लिए आमंत्रित किया। इस बात पर भी जोर दिया कि अगर फ्रांस इस सिस्टम को अपनाता है, तो यह भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों में एक और अहम उपलब्धि होगी। आपको बता दें कि पिनाका रॉकेट सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है। ये शुरुआत से लेकर अंत तक भारत में ही बना है। ऐसे में फ्रांस पहला ताकतवर विकसित देश हो सकता है जिसके हाथों में पिनाका रॉकेट सिस्टम होगा।
भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा। भारत में स्वदेशी तौर पर विकसित की गई पिनाका रॉकेट सिस्टम के तीन वैरिएंट हैं। एमके-1, एमके-2, एमके-3 और तीनों के अलग-अलग वैरिएंट हैं। इसकी अधिकतम रेंज 120 किलोमीटर तक है। पलक झपकते ही ये अपने साथ पूरे 72 रॉकेट दाग देता है। इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। पहले वेरिएंट एमके-1 का रेंज 45 किलोमीटर तक है। दूसरे वैरिएंट एमके-2 की रेंज 90 किलोमीटर तक है। तीसरे और सबसे एडवान्सड वेरिएंट एमके-3 का रेंज 120 किलोमीटर तक है।
पिनाका की खासियत
यह रॉकेट लॉन्चर स्वदेशी है।
214MM है इसका कैलिबर, 40 किमी रेंज
12 रॉकेट होते हैं इसके हर रॉकेट लॉन्चर में
पिनाका की एक बैटरी में 6 वीइकल यानी 72 रॉकेट होते हैं।
75 किमी. रेंज वाले पिनाका रॉकेट का परोक्षण हो चुका, सेना में शामिल करने की तैयारी है।
रेंज 300 किमी. तक करने की भी योजना है।