आत्मनिर्भरता राष्ट्र निर्माण की मूल भावना : लोकसभा अध्यक्ष बिरला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि आत्मनिर्भरता केवल एक आर्थिक नीति नहीं है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मूल भावना है। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाने का आग्रह किया।

राजस्थान के कोटा में आयोजित आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नागरिक आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में जुटे हुए हैं।

बिरला ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन, उपयोग और सम्मान आत्मनिर्भर भारत की नींव है। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल आर्थिक नहीं है, बल्कि राष्ट्र के स्वाभिमान से जुड़ा है।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में स्वदेशी अपनाना चाहिए। जब ​​किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा मिलकर काम करेंगे, तभी देश में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।’’

बिरला ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में अपार अवसरों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मजबूत सड़क, रेल और हवाई संपर्क के कारण यह क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और पोरबंदर-सिलचर कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं कोटा को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से जोड़ रही हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत