प्रणय को सीधे गेम में हराकर सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने हमवतन एच एस प्रणय को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21 . 9, 21 . 18 से हराया। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप से पहले प्रदर्शनी मैच में बहरीन से भिडेगी कनाडा की टीम

इस मैच से पहले प्रणय और सेन का एक दूसरे के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 2 . 2 का था लेकिन सेन ने इस मैच की शुरूआत से ही प्रणय को दबाव में ला दिया। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी सेन ने 5 . 1 से बढत बना ली जो जल्दी ही 11 . 3 की हो गई। पहला गेम सेन ने आसानी से जीता। दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन ब्रेक के बाद सेन ने उनकी हर कोशिश को नाकाम करते हुए जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी