विश्व कप से पहले प्रदर्शनी मैच में बहरीन से भिडेगी कनाडा की टीम

World Cup
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दुनिया की 41वीं रैंकिंग की कनाडा की टीम 17 नवंबर को दुबई में 24वीं रैंकिंग वाले जापान के खिलाफ पूर्व निर्धारित मैच से पहले मनामा में दुनिया की 85वें नंबर की टीम बहरीन से भिड़ेगी

कनाडा फीफा विश्व कप की तैयारियों के तहत 11 नवंबर को बहरीन के खिलाफ प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेलेगा। दुनिया की 41वीं रैंकिंग की कनाडा की टीम 17 नवंबर को दुबई में 24वीं रैंकिंग वाले जापान के खिलाफ पूर्व निर्धारित मैच से पहले मनामा में दुनिया की 85वें नंबर की टीम बहरीन से भिड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क ओपन से बाहर

यूरोप के कई खिलाड़ियों को 12 और 13 नवंबर को क्लब मुकाबले खेलने हैं लेकिन मेजर लीग सॉकर में खेलने वाले खिलाड़ी बहरीन में प्रदर्शनी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। जोनाथन ओसोरियो, मार्क-एंथोनी काये, रिची लारिया और डोनिल हेनरी की टोरंटो टीम ने अपना पिछला मुकाबला नौ अक्टूबर को खेला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़