अहमद पटेल से ED की पूछताछ से खफा हुईं प्रियंका, सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना महामारी के समय पटेल को ‘परेशान करने के लिए’ ईडी को भेजना सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना महामारी के बीच में अहमद पटेल जी को परेशान करने के लिए ईडी को भेजना यह दिखाता है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: संदेसरा ब्रदर्स बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ED ने अहमद पटेल से 10 घंटे की पूछताछ 

प्रियंका ने कहा, ‘‘हजारों लोगों की मौत हो रही है, हमारे स्वास्थ्यर्मी सहयोग से जुड़े कदम उठाए जाने के लिए परेशान हैं, अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित संकट का सामना कर रही है, चीनी हमारे क्षेत्र में घुस रहे हैं, हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं। यह सरकार अपना समय खर्च करने में कहां व्यस्त है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अहमद पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, PMLA मामले में ED ने तीसरी बार शुरू की पूछताछ 

उन्होंने कहा, ‘‘कहा जाता है कि संकट के समय लोगों का असली स्वभाव सामने आता है। ऐसे लगता है कि यह कहावत इस सरकार पर फिट बैठती है।’’ गौरतलब है कि ईडी ने संदेसरा ब्रदर्स बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से यहां उनके आवास पर बृहस्पतिवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हुई थी।

प्रमुख खबरें

Banjara Market: गुरुग्राम के बंजारा मार्केट को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर, बेहद कम पैसे में मिलेगा कीमती सामान

कनाडा की अदालत के बाहर खालिस्तानी झंडे, निज्जर हत्याकांड के संदिग्धों की पेशी पर विरोध प्रदर्शन

Andhra Pradesh: YS Sharmila ने PM Modi को भेजा रेडियो संदेश, राज्य को धोखा देने का लगाया आरोप

Khatron Ke Khiladi 14 | दो साल बाद Shilpa Shinde की चैनल से लड़ाई हुई खत्म, KKK 14 में शामिल होने को तैयार