संदेसरा ब्रदर्स बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ED ने अहमद पटेल से 10 घंटे की पूछताछ

patel

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से 10 घंटे तक पूछताछ की। ईडी की टीम संदेसरा ब्रदर्स बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटेल से पूछताछ करने पहुंची थी। पटेल ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदेसरा ब्रदर्स बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से यहां उनके आवास पर बृहस्पतिवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम कुछ अन्य अधिकारियों के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित पटेल के घर पहुंची और रात 10 बजे के बाद वहां से रवाना हुई।  टीम के सदस्यों ने फाइलें ले रखी थीं, मास्क लगा रखा था और दस्ताने पहने हुए थे। उन्हें पूछताछ शुरू करने से पहले कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण एहतियातन अपने हाथों और जूतों को सैनेटाइज करते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़ें: अहमद पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, PMLA मामले में ED ने तीसरी बार शुरू की पूछताछ

पटेल ने अपने घर के बाहर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जांचकर्ताओं ने उनसे 128 सवाल किए। उन्होंने कहा, यह राजनीतिक प्रतिशोध है और मेरे तथा मेरे परिवार का उत्पीड़न है। मैं नहीं जानता कि वे (जांचकर्ता) किसके दबाव में काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने (ईडी) ने मुझसे कहा कि मेरी पूछताछ पूरी हो गई है लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप जितने दिन चाहें मुझसे पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी सुनी-सुनाई बातों पर काम कर रही है और उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है और पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़