शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका सेंसेक्स, निफ्टी 9,000 के स्तर के करीब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक के उछाल के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ने शुरुआती सत्र में 30,825.18 के ऊपरी स्तर को छुआ, लेकिन पूरी बढ़त गंवाते हुए 63.21 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,546.09 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 13.70 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 9,015.35 पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: PACL ने तीन साल में 20 हजार करोड़ रुपये के भुगतान के लिये कोई पेशकश नहीं की: लोधा समिति

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक में तेजी आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 63.29 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,609.30 पर, जबकि निफ्टी 10.20 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,029.05 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,716.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

प्रमुख खबरें

समस्याओं के समाधान के लिए सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा : PDP chief, Mehbooba

Bathinda: मिनी सचिवालय और अदालत की दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे, CCTV कैमरों की चेक की जा रही फुटेज

बीजेपी नेता के घर में बम मिले, संदेशखाली में छापेमारी के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 258 रनों का लक्ष्य, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने खेली तूफानी पारी