बीते सप्ताह सोना 390 रुपये टूटा, चांदी भी 890 रुपये कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में गिरावट के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 390 रुपये की गिरावट के साथ 31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी के भाव भी 890 रुपये की हानि के साथ 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां सोने की कीमतें प्रभावित हुईं।

 

यह भी पढ़ें: सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रमों के ईटीएफ से 17000 करोड़ रुपये जुटाए

 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आने से सर्राफा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,221.88 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में सुस्त मांग और मुनाफावसूली के दबाव में सप्ताहांत में ये कीमतें 390 - 390 रुपये की हानि दर्शाती क्रमश: 31,460 रुपये और 31,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर-दिसंबर की टीडीएस रिटर्न भरने की सीमा 31 जनवरी, 2019 तक बढ़ी

 

सप्ताह के दौरान सोमवार और मंगलवार को गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहने के बाद दबाव में आ गए और सप्ताहांत में यह 100 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करते 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर चांदी तैयार के भाव में गिरावट का रुख रहा और सप्ताहांत में यह 890 रुपये की हानि के साथ 36,560 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव सप्ताहांत में 1,162 रुपये की हानि के साथ 35,147 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव सप्ताहांत में लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana