बाजार में बजट से पहले रहेगा उतार-चढ़ाव, 340 अंक से अधिक बढ़ा सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

मुंबई। वित्तीय शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 346.55 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 346.55 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,225.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 88.40 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 14,460.30 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे।

इसे भी पढ़ें: टाटा पावर सोलर को NTPC से 320 मेगावॉट की 1,200 करोड़ की परियोजना का ठेका

दूसरी ओर आरआईएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 746.22 अंक या 1.50 प्रतिशत टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 218.45 अंक या 1.5 प्रतिशत लुढ़ककर 14,371.90 अंक पर आ गया था। हालांकि, सेंसेक्स ने इससे एक दिन पहले ऐतिहासिक 50,000 का स्तर पहली बार छुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विश्लेषकों का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान, तिमाही आय और आगामी आम बजट के बीच इस सप्ताह बाजार अस्थिर रह सकते हैं। भारतीय शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को बंद रहेंगे।

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता