टाटा पावर सोलर को NTPC से 320 मेगावॉट की 1,200 करोड़ की परियोजना का ठेका

TATA

टाटा पावर सोलर को एनटीपीसी से 320 मेगावॉट की 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका मिला है।कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसे एनटीपीसी से जमीन पर 320 मेगावॉट की सौर पीवी परियोजना के आवंटन का पत्र (एलओए) मिला है। इस ऑर्डर का मूल्य 1,200 करोड़ रुपये या 16.2 करोड़ डॉलर है।

नयी दिल्ली। टाटा पावर सोलर को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी से जमीन पर 320 मेगावॉट की सौर परियोजना लगाने का ठेका मिला है। यह ठेका 1,200 करोड़ रुपये का है। टाटा पावर सोलर देश की सबसे बड़ी एकीकृत सौर कंपनी है। यह टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई फिर से तेजी,जानिए कितना है दाम

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसे एनटीपीसी से जमीन पर 320 मेगावॉट की सौर पीवी परियोजना के आवंटन का पत्र (एलओए) मिला है। इस ऑर्डर का मूल्य 1,200 करोड़ रुपये या 16.2 करोड़ डॉलर है। इस परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन मई, 2022 में शुरू होना है। इसके साथ ही टाटा पावर सोलर के पास कुल 4 जीडब्ल्यूपी के ऑर्डर हो गए हैं जिनका मूल्य 12,000 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़