छह दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2018

मुंबई। शेयर बाजारों में गुरुवार को छह दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया। निवेशकों ने हालिया गिरावट वाले स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली की। हालांकि, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया पहली बार 72 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 224.50 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,242.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,320.96 से 37,912.50 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 878.32 अंक टूटा था। 

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 11,500 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,562.25 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में निफ्टी 59.95 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,536.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,436.05 अंक के निचले स्तर तक भी गया। हालिया गिरावट वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा जैसे शेयरों में मूल्यवर्धन वाली खरीदारी से बाजार में तेजी आई। शुरूआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे, जिससे यहां भी धारणा को बल मिला। 

 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 176.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 383.67 करोड़ रुपये की बिकवाली की। 

प्रमुख खबरें

बिश्नोई गिरोह को देश के बाहर मौजूद राष्ट्रविरोधी तत्वों से मदद मिलने की संभावना की जांच कर रही पुलिस

लोकसभा चुनाव से पहले धनंजय सिंह जेल से रिहा, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार

Delhi DPS School Bomb Threat। दिल्ली नोएडा के डीसी समेत 6 स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Rajasthan: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत