शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 306.57 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,421.79 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 101.15 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,439 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: RBI ने बैंकों को आगाह किया, कहा- संपत्ति की गुणवत्ता पर नजर रखें,ऊंचे प्रावधान के लिए तैयार रहें

पिछले सत्र में सेंसेक्स 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,115.22 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 15,337.85 पर बंद हुआ था। इसबीच बीएसई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक्सचेंज आज अपनी आपातकालीन बहाली साइट से काम कर रहा है और किसी भी सदस्य को अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 660.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?