बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 150 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2021

मुंबई।  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत में 150 अंक से अधिक चढ़कर 48,850 अंक से ऊपर निकल गया।सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से सूचकांक चढ़ा है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती दौर में 174.54 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 48,852.09 अंक पर पहुंच गया।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस दौरान 69.05 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,686.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज आटो सबसे ज्यादा लाभ में रहा।इसका शेयर दो प्रतिशत से भी अधिक चढ़ गया।इसके बाद बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत एचसीएल टेक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

इसे भी पढ़ें: Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल का दाम 25 पैसे, डीजल का 30 पैसे बढ़ा

इससे पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 48,677.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 14,617.85 अंक पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुये हैं। बुधवार को उन्होंने 1,110.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।वहीं इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 240.61 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में हांग कांग, टोक्यो और सोल में सकारात्मक रुख रहा वहीं शंघाई में गिरावट का रुख देखा गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 0.10 प्रतिशत बढ़कर 69.03 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

प्रमुख खबरें

Newsroom | Prajwal Revanna Videos Case | ये सारे अश्लील वीडियो 4-5 साल पुराने हैं, बेटे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर बोले पिता, BJP की भी आयी पहली प्रतिक्रिया

ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी

Amethi Parliamentary Seat: स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, 1 मई को राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा!