शेयर बाजारों में सुधार, सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा, NSE में भी उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

मुंबई। उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के कई दिन बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में कुल मिला कर शुद्ध लि वाल रहने की रपट से बाजार में उत्साह था।

 

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह गिर कर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,344.49 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 257.21 अंक की तेजी दिखाता हुआ 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 80.75 अंक की तेजी के साथ 10,821.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,710.45 और 10,837 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार पांचवें सप्ताह कुल मिला कर मजबूती दर्ज की गई और ये क्रमश: कुल मिला कर 67.46 अंक व 4.15 अंक लाभ में रहे।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया