शेयर बाजारों में सुधार, सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा, NSE में भी उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

मुंबई। उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के कई दिन बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में कुल मिला कर शुद्ध लि वाल रहने की रपट से बाजार में उत्साह था।

 

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह गिर कर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,344.49 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 257.21 अंक की तेजी दिखाता हुआ 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 80.75 अंक की तेजी के साथ 10,821.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,710.45 और 10,837 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार पांचवें सप्ताह कुल मिला कर मजबूती दर्ज की गई और ये क्रमश: कुल मिला कर 67.46 अंक व 4.15 अंक लाभ में रहे।

 

प्रमुख खबरें

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम

भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम

Guru Amardas Birth Anniversary: जब गुरु अमरदास के दर्शन करने पहुंचा था मुगल बादशाह अकबर, ऐसे हुआ था नतमस्तक

Napoleon Bonaparte Death Anniversary: फ्रांस का महान सम्राट और योद्धा था नेपोलियन बोनापार्ट, जहर देकर हुई थी हत्या