शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक तेज, निफ्टी 9,800 अंक पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों के उत्साहपूर्ण माहौल के बीच शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 900 से अधिक अंक की बढ़त लिए हुए है। वहीं निफ्टी पर भी 9,800 अंक से ऊपर कारोबार हो रहा है। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सवेरे साढ़े दस बजे 991.24 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,711.40 अंक पर कारोबार हो रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 276.80 अंक यानी 2.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,830.15 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 32,720.16 अंक पर और निफ्टी 9,553.35 अंक पर बंद हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले उनके शेयर में लिवाली का रुख रहा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने में प्रगति की उम्मीद से दुनियाभर के बाजारों में मजबूती

सेंसेक्स में शामिल मारुति सुजुकी में शुरुआती स्तर पर सात प्रतिशत तक की बढ़त रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी सकारात्मक रुख लिए रहे। ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस के संभावित इलाज की अच्छी खबर आने के बाद निवेशकों की धारणा मजबूत रही। इससे निवेशकों के बीच लॉकडाउन खुलने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपने लघु अवधि की नीतिगत दरों को शून्य के करीब रखने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल देखा गया। वहीं शंघाई और टोक्यो जैसे प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इनका असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 722.08 करोड़ रुपये की लिवाली की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 9.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में करीब 2.27 लाख लोगों की जान जा चुकी है। भारत में यह आंकड़ा 1,074 है।

प्रमुख खबरें

किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं: Virat Kohli

Jan Dhan Accounts में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

Telangana Rising Summit 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

Patanjali Group ने आयुर्वेद उत्पादों की Russia में बिक्री के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए