पहली और दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो क्या होगा? जानें इस पर एक्सपर्ट की राय

By अभिनय आकाश | May 27, 2021

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक अलग ही मामला सामने आया, जब कुछ लोगों को पहली डो़ज कोविशील्ड की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी गई। वैक्सीन के कॉकटेल वाली खबर के बाद तरह-तरह की बाते सामने आने लगी और लोगों में डर भी था। लेकिन अब तमाम तरह की बातों पर विराम लगाते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने का है कि दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग भी जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। डॉ पॉल ने कहा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सजग रहना है कि ऐसा न हो। पहले जो टीका लगे उसी का दूसरा टीका लगे। लेकिन फिर भी अगर ऐसा हो गया है तो इतना कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, नीति आयोग में सभी मिथकों को किया दूर

डॉ वीके पॉल ने कहा कि ऐसी भी बातचीत चल रही है कि बदल के वैक्सीन लगे तो इम्यूनिटी ज्यादा होती है। जब सामने आएगा तब बताएंगे। उस परिवार के लिए चिंता की बात नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ पॉल ने वैक्सीन पर बात करते हुए कहा कि कई और कंपनियों की वैक्सीन के बारे में वीके पॉल ने बताया कि सरकार विदेशी निर्माताओं के संपर्क में है. मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल कई वैक्सीन अभी पाइपलाइन में हैं।

इसे भी पढ़ें: टीके की बर्बादी पर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने, बघेल बोले, गाइडलाइन से कम खराब हुई वैक्सीन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के औदही कलां समेत अन्य गांव में लगभग 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई। इसके बाद 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने भारी लापरवाही बरतते हुए कोवैक्सीन लगा दी। इस बात की जानकारी होते ही हंगामा मच गया और सभी एक-दूसरे पर गलती का आरोप लगाने लगे। हालांकि कॉकटेल वैक्सीन लगने के बाद भी किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नही हुई है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America