Trump को बधाई देने पर घिरे शहबाज, लोगों ने उड़ाया मजाक

By अभिनय आकाश | Nov 09, 2024

पाकिस्तान के प्रधाननंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। लेकिन अब शहबाज शरीफ की बधाई पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, शहबाज ने ट्रंप को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। लोगों का कहना है कि जब प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा है तो प्रधानमंत्री कैसे एक्स पर बधाई मैसेज पोस्ट कर सकते हैं? शहबाज शरीफ ने अपने पोस्ट में लिखा कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत और व्यापक साझेदारी बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी नोट भी आ रहा है। इसमें बताया गया कि शहबाज शरीफ ने ट्रम्प को बधाई देने के लिए एक्स तक पहुंचने के लिए एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया हैं। ये पाकिस्तान के कानूनी के अनुसार राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में दिल दहलाने वाला धमाका, बिछ गई लाशें, मचा हड़कंप

इसी साल पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपने देश में एक्स को बैन कर दिया था। मगर वीपीएन के माध्यम से लोग अब भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इंटरनेट मीडिया पर सवाल यह उठ रहा है कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी वीपीएन का इस्तेमाल करके डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें: Trump की जीत पर अपनी पुरानी दोस्ती की दुहाई देने लगा पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर फिर उगला जहर

एक्स उपयोगकर्ताओं ने शहबाज़ शरीफ़ पर सवाल उठाए। उन्होंने मंच पर प्रतिबंध लगाने और अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव को बधाई देने के लिए वीपीएन का उपयोग करने के बाद पाकिस्तान के प्रधान मंत्री और उनकी सरकार पर "पाखंड" का आरोप लगाया। एक अन्य एक्स यूजर ने पोस्ट में कहा कि मिस्टर ट्रम्प यह जोकर आपको बधाई देने के लिए वीपीएन का उपयोग कर रहा है...वैसे एलन मस्क प्लेट फॉर्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य