शाहिद ने किया स्पष्ट, कंगना और मेरे बीच में कोई मुद्दा नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2017

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि ‘रंगून’ की अपनी सह अभिनेत्री कंगना रनौत से उनकी अनबन हो गई है। अटकलों को दरकिनार करते हुये उन्होंने कहा कि वह कंगना के साथ खुशी-खुशी फिल्म का प्रचार करेंगे। ‘रंगून’ का अधिकारिक ट्रेलर जारी होने से बहुत पहले ऐसी अफवाहें थीं कि पहली बार साथ काम कर रहे शाहिद और कंगना में खटपट हो गयी है और ऐसे में ‘हैदर’ के अभिनेता ने अभिनेत्री के साथ प्रचार करने से इंकार कर दिया है। 

 

हालांकि, अफवाहों पर विराम लगाते हुये शाहिद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और कंगना के बीच कोई खटपट नहीं है। मैंने भी एक खबर पढ़ी है जिसमें कहा गया था कि हम लोग साथ में फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे। (लेकिन) ऐसी कोई बात नहीं है। जब भी होगा मैं कंगना और फिल्म से जुड़े एक अहम अभिनेता सैफ (अली खान) के साथ मिलकर फिल्म का प्रचार करूंगा।’’

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत