Bollywood Wrap Up | शहनाज गिल ने किस्मत बदलते ही खरीद की करोड़ों की गाड़ी, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की शादी को हुए 9 साल

By रेनू तिवारी | Apr 30, 2025

मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत आखिरकार दिल्ली में एमपी हाउस में शिफ्ट हो गईं। 2024 में राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री ने अक्षय तृतीया 2025 के शुभ अवसर पर अपने नए पते पर पूजा की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गृह प्रवेश समारोह का एक वीडियो शेयर किया।

.......................................................................................................................

अक्षय तृतीया 2025 पर कंगना रनौत एमपी हाउस में शिफ्ट हुईं

अभिनेत्री ने अक्षय तृतीया 2025 के शुभ अवसर पर अपने नए पते पर पूजा की

 इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गृह प्रवेश समारोह का एक वीडियो शेयर किया

अपने विंटेज थीम वाले बंगले की और तस्वीरें देखने के बाद

कंगना ने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचकर दिल्ली के खाने का भी लुत्फ़ उठाया

.......................................................................................................................

फिल्मी दुनिया में सिक्का चलते ही शहनाज गिल की भरी तिजोरी

शहनाज गिल ने किस्मत बदलते ही खरीद की करोड़ों की गाड़ी

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को देते हुए नई गाड़ी के साथ तस्वीरें शेयर की

शहनाज गिल ने अपने आप को मर्सिडीज जीएलएस गिफ्ट की

शहनाज ने लिखा- मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रही हूं।

.......................................................................................................................

एक्टर राम कपूर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई

राम कपूर को उनकी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी खूब जाना जाता है

राम कपूर ने कुछ वक्त पहले ही अपना 55 किलोग्राम वजन कम किया 

अब वह सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नहीं थकते हैं

.......................................................................................................................

बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की शादी को हुए 9 साल

बिपाशा बसु ने सालगिरह विश करते हुए एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है

जिसमें कपल अपने सबसे प्यारे पलों को जी रहा है

सबसे खास तो इस पोस्ट का कैप्शन लगा जिसमें एक्ट्रेस ने करण को खास नाम दिया

.......................................................................................................................

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील