Umang 2022: शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, स्टेज परफॉरमेंस देख फैंस बोले - 'आप बेस्ट हो'

By प्रिया मिश्रा | Jun 27, 2022

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जहां भी जाते हैं, वहां अपना जलवा बिखेरते हैं। शाहरुख के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जो उनकी एक्टिंग के साथ साथ पर्सनालिटी  के भी दीवाने हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए होस्ट होने वाले इवेंट 'उमंग' में शिरकत की। उन्होंने उमंग फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया। सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: 'हाय मेरी पंजाबन!' उमंग फेस्टिवल में शहनाज़ गिल की धमाकेदार परफॉरमेंस, देखें वायरल वीडियो


आपको बता दें कि उमंग 2022 फेस्टिवल में शाहरुख खान ने दमदार परफॉर्मेंस दी। शाहरुख का डांस और अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से किंग खान के दीवाने हो गए। इस इवेंट में शाहरुख ने अपनी फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' से अपने पसंदीदा गानों पर परफॉर्म किया। शाहरुख का एनर्जी भरा परफॉर्मेंस देख कर ऑडियंस झूम उठी। शाहरुख़ के इस वीडियो को 11।8 हजार व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख़ के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "किंग खान बेस्ट हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप बेस्ट हो।" 

 

इसे भी पढ़ें: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा मेहमान, आलिया भट्ट ने तस्वीर शेयर कर प्रेगनेंसी का किया ऐलान


आपको बता दें कि उमंग फेस्टिवल में शाहरुख समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी परफॉर्म किया। शहनाज गिल ने एक बाद एक परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर धमाकेदार डांस किया। इस इवेंट में कृति सेनन, तेजस्वी प्रकाश, टाइगर श्रॉफ, दिव्यंका त्रिपाठी, सौम्या टंडन, करण कुंद्रा सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी