शाजापुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद आगजनी, धारा 144 लागू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2018

शाजापुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद हुई आगजनी एवं पथराव की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दिया है। स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।

इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया। उन्होंने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिये उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।

 

प्रमुख खबरें

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद