Pune में नई परियोजना में 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी शापूरजी पालोनजी जॉयविले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2023

नयी दिल्ली। शापूरजी पालोनजी समूह का आवासीय मंच जॉयविले पुणे में एक नई आवासीय परियोजना के विकास पर करीब 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 20 करोड़ डॉलर के मंच जॉयविले शापूरजी हाउसिंग को शापूरजी पालोनजी, एडीबी, आईएफसी और एक्टिस ने बनाया है। अपनी नौ एकड़ की नई परियेाजना में कंपनी करीब 1,350 आवासीय इकाइयां विकसित करेगी जिनमें डुपलेक्स और पेंटहाउस शामिल हैं। इस परियोजना का अनुमानित बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसे भी पढ़ें: Volkswagen समूह की 2022 में भारत में बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 1,01,270 इकाई हुई

जॉयविले शापूरजी हाउसिंग के प्रबंध निदेशक श्रीराम महादेवन ने कहा, ‘‘नई परियोजना के विकास के लिए हमने पुणे में नौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।’’ उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल विकास संभावना करीब 13 लाख वर्गफुट है। उन्होंने बताया कि कुल विकास लागत करीब 700-750 करोड़ रुपये होगी और पूरी परियोजना से बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi