Volkswagen समूह की 2022 में भारत में बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 1,01,270 इकाई हुई

volkswagen group
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

भारत में कंपनी की मौजूदगी स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पॉर्श और लैंबर्गिनी ब्रांड के जरिए है और समूह की रणनीति की अगुवाई यहां पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) करती है।

नयी दिल्ली। जर्मनी के वाहन विनिर्माता समूह फॉक्सवैगन की 2022 में भारत में बिक्री 85.48 फीसदी बढ़कर 1,01,270इकाई हो गई। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2021 में समूह ने भारत में कुल 54,598 वाहन बेचे थे। भारत में कंपनी की मौजूदगी स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पॉर्श और लैंबर्गिनी ब्रांड के जरिए है और समूह की रणनीति की अगुवाई यहां पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) करती है।

इसे भी पढ़ें: NCLAT ने Google को 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का दस फीसदी जमा करने का निर्देश दिया

एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोरा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं के लिए भारत एक अहम बाजार है।’’ उन्होंने कहा कि भारत समूह के लिए अहम विनिर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़