NDA में शामिल हुए शरद पवार तो बनाया जा सकता है उप-प्रधानमंत्री: अठावले

By अनुराग गुप्ता | Nov 03, 2018

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर यूपीए में तनाव का माहौल बना हुआ है। रामदास अठावले ने कहा कि शरद पवार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हो जाए तो उन्हें उपप्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। 

दरअसल, रामदास अठावले वर्धा में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। यहां पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल चाहे जितनी कोशिश कर लें वह साल 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा सीटों को लेकर NCP और कांग्रेस के बीच घमासान

इसी के साथ अठावले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। जबकि ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती समेत तमाम नेता भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी और शरद पवार कभी भी एक दूसरे की मदद नहीं करेंगे। अठावले ने आगे कहा कि पवार को एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए, उन्हें उपप्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज