Share Market| बाजार ने रिकॉर्ड हाई पर किया FY24 का अंत, Nifty 29% ऊपर चढ़ा

By रितिका कमठान | Mar 29, 2024

वित्त वर्ष 2023 24 का अंत हो चुका है। 28 मार्च 2024 को वित्त वर्ष का अंतिम हो चुका है। शेयर बाजार के लिए यह वित्त वर्ष बेहद खुशी भरा रहा। इस वित्त वर्ष में निफ्टी ने 29% का शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है। ये वित्त वर्ष निवेशकों के लिए काफी खुशियों भरा रहा है क्योंकि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 में निवेशकों की संपत्ति में 128.77 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

 

घरेलू शेयर बाजार को अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद, पूंजी प्रवाह बढ़ने तथा कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से बाजार को समर्थन मिला है। घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन वर्ष 2022-23 में काफी हल्का रहा था। ऐसे में वर्ष 2023-24 के दौरान बाजार ने शानदार सुधार देखा है जिससे निवेशकों के चेहरे खिल गए है। वित्त वर्ष 2023-24 में बीएसई सेंसेक्स 14,659.83 अंक यानी 24.85 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत तक मजबूत कारोबार करने में सफल रहा। 

 

सेंसेक्स ने बनाए रिकॉर्ड

इस वित्त वर्ष की बात करें तो सात मार्च को मानक सूचकांक...सेंसेक्स रिकॉर्ड 74,245.17 के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2023-24 में 1,28,77,203.77 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,97,099.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

 

बाजार ने दिखाई मजबूती

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं, बढ़ती ब्याज दर और आसन्न वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच देश के शेयर बाजार ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय मजबूती दिखायी। यहां तक ​​कि वैश्विक स्तर पर जारी राजनीतिक तनाव के कारण भी उत्पन्न झटके कुछ समय के लिए थे। बाजार में जो मजबूती थी, उससे इन चुनौतियों से बखूबी पार पाने में मदद मिली।’’ इस साल दो मार्च को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 394 लाख करोड़ रुपये के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिन 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार में तेजी का श्रेय मुख्य रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियाद को दिया जा सकता है। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रही है। निरंतर राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद और अतिरिक्त आर्थिक सुधारों की संभावना बाजार को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अलावा, यह माना जा रहा है कि ब्याज अपने उच्चस्तर पर है, इसमें अब वृद्धि की संभावना नहीं है।

प्रमुख खबरें

Mayawati Sacked Nephew Akash Anand | मायावती के उत्तराधिकारी पद से बर्खास्त होने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, भीम मिशन के लिए लड़ते रहेंगे...

Chhattisgarh: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Noida में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत, परिजनों को मुआवजा देने की मांग

Delhi की पूर्व और दक्षिण लोकसभा सीट के लिए Bhagwant Mann 11 मई को करेंगे प्रचार