शशि मुकुंद ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से नाम वापिस लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2019

नयी दिल्ली। युवा शशि कुमार मुकुंद ने पैर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से नाम वापिस ले लिया। मुकुंद टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। उन्हें पुर्तगाल में एक टूर्नामेंट खेलते हुए चोट लगी। भारत के डेविस कप कोच जीशान अली ने कहा कि शशि हमारे साथ नहीं जायेगा। उसने बताया कि उसे पूरव राजा के साथ युगल मैच खेलते हुए चोट लगी। इससे पहले रोहन बोपन्ना भी कंधे की चोट के कारण पीछे हट गए थे।  

इसे भी पढ़ें: महिला हॉकी शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की हुई घोषणा

जीशान ने कहा कि वह एन श्रीराम बालाजी को नूर सुल्तान ले जाना चाहते हैं लेकिन इतने कम समय में वीजा मिलना मुश्किल है। बालाजी को आठ सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन वह यहां गुरूवार से शुरू हुए अभ्यास शिविर में टीम के साथ है। कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि बाहर होने वाले मुकाबले के लिये अभ्यास के अलग जोड़ीदार होना अच्छा रहता है। मुकुंद का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी