भारत-अमेरिका ट्रेड डिल पर आया शशि थरूर का बयान, कही यह बड़ी बात

By अंकित सिंह | Jul 31, 2025

अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है। हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही हो। यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता कर लिया है, और हम अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। अगर हम अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते, तो हमें अमेरिका के बाहर अपने बाज़ारों में विविधता लानी पड़ सकती है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में दवाओं की होगी किल्लत और कीमतें बेकाबू, फार्मेक्सिल का दावा


शशि थरूर ने कहा कि अगर अमेरिका अपनी माँगों को लेकर पूरी तरह से अनुचित है, तो हमें कहीं और जाना होगा। यही भारत की ताकत है; हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं। हमारे पास एक अच्छा और मज़बूत घरेलू बाज़ार है। हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए मज़बूत समर्थन देना चाहिए। अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'एक दिन इस्लामाबाद भारत को तेल बेचेगा...', डोनाल्ड ट्रम्प ने की घोषणा, अमेरिका पाकिस्तान में 'विशाल' तेल भंडार विकसित करेगा


कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि ट्रंप कोई पारंपरिक राजनेता नहीं हैं। कूटनीति के सामान्य प्रोटोकॉल और अंतर-सरकारी संबंधों के सामान्य नियम काम नहीं करते। वह बहुत अपरंपरागत हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए जैसे वे हैं। हमें तुरंत घबराना नहीं चाहिए। ये सभी बातचीत के शुरुआती चरण हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार धैर्य बनाए रखेगी, बातचीत जारी रखेगी और अमेरिका के साथ समझौता करेगी। 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना