यूटीटी में चैलेंजर्स ने स्मैशर्स पर बढ़त बनाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

चेन्नई। शेज चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के अपने पहले मैच में दबंग स्मैशर्स के खिलाफ शुरूआती बढ़त बनाई।पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बना ली है। भारत के सौम्यजीत घोष को स्मैशर्स के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी माकोर्स फ्रेटास के खिलाफ 3-11, 6-11, 11-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

 

दूसरे मुकाबले में मधुरिका पटकर को हान यिंग के खिलाफ 6-11, 4-11, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैलेंजर्स ने 5-1 की बढ़त बनाई। घोष और सोलिया पेत्रिशा ने इसके बाद 3-0 की जीत से चैलेंजर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अगले दो मैचों में से एक-एक चैलेंजर्स और स्मैशर्स के खाते में गया।

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा