Bigg Boss के ओटीटी के ग्रैंड फिनाले से पहले शिल्पा शेट्टी की फैंस से अपील, कहा- शमिता को करें वोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2021

फिल्म मेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी का शनिवार 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है और ओटीटी में इस समय हमारे सामने टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं जिनमें दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी ,राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: करण जौहर ने राकेश बापट को कहा Sexist, बोले- आपको प्यार की जरुरत नहींं

शो के ग्रैंड फिनाले से पहले शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा ने फैंस से उन्हें विजेता बनाने की अपील की है। शिल्पा ने समिता की जर्नी को शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया और फैंस से उन्हें वोट देने की गुजारिश की है और कहां की तुम मेरी विनर हो मेरी जान, उम्मीद करती हूं कि आप सभी लोग उसे बिग बॉस की विजेता बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस में शमिता शेट्टी का बड़ा खुलासा, कहा- कार एक्सीडेंट में उनके पहले बॉयफ्रेंड की हो चुकी है मौत

ता दें कि शिल्पा अपनी बहन शमिता को शो के पहले दिन से ही सपोर्ट कर रही है। तो वहीं समिता की बात की जाए तो वह शो की शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिव्या के साथ इनकी नोंक झोंक और राकेश संग इनका रोमांस काफी देखने को मिला है।फैंस समिता को जिताने में लगे हैं और लगातार वोट कर रहे हैं। समिता बेहद शानदार तरीके से गेम खेल रही हैं। अब देखना यह है कि आखिर शो का विजेता कौन बनता है?

प्रमुख खबरें

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष