Bigg Boss OTT: करण जौहर ने राकेश बापट को कहा Sexist, बोले- आपको प्यार की जरुरत नहींं

Bigg Boss OTT
रेनू तिवारी । Sep 13 2021 3:17PM

संडे का वार एपिसोड के दौरान, बिग बॉस के ओटीटी होस्ट करण जौहर ने एक नॉमिनेशन टास्क में एक चर्चा के दौरान 'सेक्सिस्ट' टिप्पणी करने के लिए राकेश बापट की जमकर क्लास लगाई।

बिग बॉस ओटीटी में प्रतियोगियों ने अपनी जोड़ी के साथ ही एंट्री की थी। जोड़िया बिग बॉस के सेट पर बनायी गयी थी और इन प्रतियोगियों को अपने कनेक्शन के साथ ही आगे बढ़ना था। इन जोड़ियों में सबसे ज्यादा लोगों को शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी पसंद आ रही थी। दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री बन रही थी। शमिता और राकेश को एक दूसरे के लिए कई बार कुछ ऐसा करते देखा गया जो उनकी दोस्ती को और मजबूत कर रहा था। शमिता ने राकेश को नोमिनेशन से बचाने के लिए अपने घर की चिठ्ठी फाड़ दी थी। दोनों के बीच प्यार साफ दिखाई दे रहा था। अब पिछले कुछ दिनों से शमिता के प्रति राकेश बापट का व्यवहार बदल गया है। वह शमिता की बातों को लेकर यह कहते नजर आये कि वह किसी कमिटमेंट या एक्पेटेशन नहीं रखना चाहते। साथ ही ताजा एपिसोड में राकेश बापट नोमिनेशन टास्क में यह यह कहते हुए नजर आये कि लड़के लड़कियों से ज्यादा ताकतवर होते हैं। इस बात का घर वालों ने भी काफी विरोध किया था।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की मां के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा शोक संदेश 

संडे का वार एपिसोड के दौरान, बिग बॉस के ओटीटी होस्ट करण जौहर ने एक नॉमिनेशन टास्क में एक चर्चा के दौरान "सेक्सिस्ट" टिप्पणी करने के लिए राकेश बापट की जमकर क्लास लगाई। कुछ दिन पहले राकेश और निशांत जो नॉमिनेशन से बच गये थे। नोमिनेशन से बचने के बाद उन्हें इम्युनिटी दी गयी जिसमें दो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को नुकसान पहुंचाने की ताकत दी गई थी। इस हफ्ते शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, मूस जट्टाना और दिव्या अग्रवाल को नॉमिनेट किया गया था। उनकी चर्चा के दौरान राकेश ने कहा कि प्रतीक को नुकसान पहुंचाना जाना चाहिए क्योंकि "पुरुष ताकत के मामले में महिलाओं से ज्यादा मजबूत होते हैं।" उनकी टिप्पणी ने मूस और प्रतीक को परेशान किया जिन्होंने राकेश को "सेक्सिस्ट" होने के लिए फटकार लगाई।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के यह साड़ी लुक्स आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट 

करण ने भी राकेश के बयान पर आपत्ति जताई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। राकेश ने अपने बचाव में कहा कि वह केवल पुरुषों की शारीरिक ताकत के बारे में बात कर रहा थे और प्रतीक घर की महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक शारीरिक रूप से मजबूत था। कारण ने उनका यह जबाव स्वीकार नहीं किया और उन्होंने कहा कि उन्हें उनका यह लॉजिक समझ नहीं आया। अगर वह शमिता को बचाना चाहते थे तो वह शामिता को डायरेक्ट बचाते। इस बात से वह क्या जाहिर करना चाहते थे। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़