शिवसेना को एक और झटका! उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2022

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी। मुंडे ने बृहस्पतिवार को फडणवीस से मुलाकात की थी। सदन में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बधाई देते हुए मुंडे ने गलती से उन्हें मिलिंद नार्वेकर कह दिया।

इसे भी पढ़ें: असल परीक्षा की घड़ी आई ? शह मात के खेल में एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी, क्या उद्धव खेमा दे पाएगा चुनौती

मिलिंद शिवसेना के सचिव हैं। ध्यान दिलाए जाने पर मुंडे ने अपनी गलती को सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया। अपनी गलती की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस के साथ मेरी हालिया बैठक की मीडिया में काफी चर्चा हुई। हालांकि, मुझे (शिवसेना नेता) आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भीउपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से मैंने गलती से नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मिलिंद कह दिया।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप