असल परीक्षा की घड़ी आई ? शह मात के खेल में एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी, क्या उद्धव खेमा दे पाएगा चुनौती

Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भाजपा-शिंदे खेमे ने जिस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को मात दिया है, उससे उद्धव ठाकरे खेमे के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। क्योंकि उद्धव ठाकरे खेमे के पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद नहीं है कि वो एकनाथ शिंदे को रोक सकें। हालांकि असल परीक्षा अभी बाकी है।

महाराष्ट्र में शह और मात का खेल अभी भी जारी है और इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान महाविकास अघाड़ी गठबंधन को हुआ है। एकनाथ शिंदे खेमे ने पहले महाविकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया और फिर पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए भाजपा-शिंदे खेमे ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया। लेकिन भाजपा-शिंदे खेमे के लिए असल परीक्षा अभी बाकी है। हालांकि जिस प्रकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगातार दावा कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एकनाथ शिंदे बहुमत परीक्षा को पास कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विस अध्यक्ष ने शिवसेना के अजय चौधरी को विधायक दल के नेता पद से हटाया 

असल परीक्षा की घड़ी आई

भाजपा-शिंदे खेमे ने जिस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को मात दिया है, उससे उद्धव ठाकरे खेमे के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। क्योंकि उद्धव ठाकरे खेमे के पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद नहीं है कि वो एकनाथ शिंदे को रोक सकें। हालांकि असल परीक्षा अभी बाकी है और इस परीक्षा में एकनाथ शिंदे की जीत की संभावना काफी ज्यादा है और वो हमेशा दावा करते रहे हैं कि विधानसभा में उनके पास पर्याप्त संख्याबल है।

इसे भी पढ़ें: अमरावती हत्याकांड पर आया फडणवीस का बयान, कोई बाहरी कनेक्शन है क्या? सभी बातें हम जल्द सामने लाएंगे 

सालभर बाद मिला विधानसभा अध्यक्ष

कांग्रेस के नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था और एक साल बाद इस पद पर भाजपा-शिंदे खेमे के उम्मीदवार की जीत हुई है। भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले और उन्होंने महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया जिन्हें 107 वोट मिले। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राहुल नार्वेकर देश में अब तक के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष हैं। उनके ससुर और एनसीपी नेता रामराजे नाइक विधान परिषद के सभापति हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़