मौत के कुएं में हो रही हैं शामिल, शिवसेना ने कसा तंज तो नवनीत राणा बोलीं- गधों की कोई पहचान नहीं होती

By अभिनय आकाश | Mar 28, 2024

अमरावती से मौजूदा सांसद नवनीत राणा बुधवार देर रात पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में नागपुर में भाजपा में शामिल हो गईं।  नागपुर में बावनकुले के आवास पर अपने समर्थकों के साथ और अमरावती, नागपुर, वर्धा और अन्य स्थानों के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। जब वह भाजपा में शामिल हुईं तो उनके विधायक पति रवि राणा भी मौजूद थे। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अमरावती सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा की। बावनकुले ने कहा कि वह 4 अप्रैल को अपना चुनाव नामांकन दाखिल करेंगी। राणा के खिलाफ शिवसेना के पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र ATS प्रमुख सदानंद वसंत दाते को NIA का महानिदेशक नियुक्त किया गया

शिवसेना के पूर्व मंत्री ने नवनीत राणा का विरोध करते हुए उनकी उम्मीदवारी पर कहा कि उन्हें पता नहीं लेकिन वो मौत के कुएं में शामिल हो रही हैं। एकनाथ शिंदे में शामिल आनंदराव अडसुल नवनीत राणा के पुराने विरोधी हैं। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की थी। कैमरे पर बोलते हुए अडसुल ने कहा कि नवनीत राणा को नहीं पता लेकिन वो मौत के कुएं में शामिल हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: महाविकास अघाड़ी में फूट, प्रकाश अंबेडकर गए रूठ, महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक का गणित बिगाड़ देगा अकोला पैटर्न?

अडसुल और प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू जैसे वरिष्ठ नेताओं के महायुति के अंदर विरोध के बारे में बोलते हुए नवनीत राणा ने कहा कि गधों की न कोई पहचान है और न ही कोई गिनती। जब भी कोई घोड़ा मैदान में दौड़ता है तो उसका विरोध होता है। उनकी कोई पहचान नहीं है और उनकी गिनती नहीं की जाती है। जब घोड़े जमीन पर दौड़ते हैं तो विरोध होता है)। जो लोग प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने सामान्य लोगों और महिलाओं के लिए काम किया है, उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा। मोदी जी ने भी इसका सामना किया और ऐसा विरोध राजनीति में हमेशा से रहा है. लेकिन महिला होने के नाते हम जानते हैं कि इसे कैसे संभालना है। 


प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा