शिव थापा और पूजा रानी ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीते गोल्ड मेडल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2019

तोक्यो। शिव थापा (63 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने गुरुवार को यहां मुक्केबाजी की ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते जबकि आशीष (69 किग्रा) को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चार बार के एशियाई पदक धारक थापा ने कजाखस्तान के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियाई कांस्य पदक विजेता सनाताली तोलतायेव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। थापा गत राष्ट्रीय चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता हैं।

 इसे भी पढ़ें: शिवा थापा और पूजा रानी ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंचे

एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता रानी ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। रानी ने इस साल एशियाई चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था। आशीष को हालांकि फाइनल में जापान के सेवोन ओकोजावा के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), सुमित सांगवान (91 किग्रा) और वाहलिमपुइया (75 किग्रा) ने बुधवार को सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक जीते थे।

प्रमुख खबरें

प्रियंका ने संभाली रायबरेली-अमेठी की कमान, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया गया पर्यवेक्षक

Brazil Floods: ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ से 78 लोगों की मौत, 105 लापता

संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी, MP में बोले राहुल, जल-जंगल-जमीन पर अडानी जैसे लोगों की नजर

कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझा, PM Modi ने उन्हें सम्मान दिया : Arjun Munda