ऑनलाइन गेम को लेकर शिवराज सरकार सख्त, कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

By सुयेश भट्ट | Aug 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों छतरपुर से एक घटना सामने आई थी। जिसमें 13 साल के बच्चे ने गेम खेलते में 40 हजार गंवा दिए थे और माता पिता की डर की वजह से आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद बीजेपी सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करवाया सद्बुद्धि यज्ञ 

आपको बता दें कि ऑनलाइन गेम को लेकर सूबे की शिवराज सरकार लगाम लगाने जा रही है। इसे लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

दरअसल, मनोचिकित्सको का कहना है कि इसकी बड़ी वजह माता-पिता की बच्चों के साथ संवाद न होना है। बच्चे डर की वजह से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाते हैं। अगर बच्चे घर में अपने माता पिता से आसानी से अपनी गलती बता पाएंगे तो यह सब घटनायें नहीं होएंगी। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार में अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं : पूर्व सीएम कमलनाथ 

बता दें कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेस के चलते बच्चे मोबाइल के आदि हो गए हैं। जिससे मोबाइल में पढ़ाई से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन गेम के खेल रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बच्चों में चिढ़चिढ़ापन, भूख ना लगना जैसी बीमारियां भी देखी जा रही हैं। जिससे अब अभिभावकों को इसकी तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis