मध्य प्रदेश सरकार में अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं : पूर्व सीएम कमलनाथ

Mirchi baba
सुयश भट्ट । Aug 2 2021 4:00PM

ग्वालियर में मिर्ची बाबा पर नकाबपोश लोगों ने हमला किया है। जानकारी मिली है कि अपने आश्रम से निकलते ही कुछ नकाबपोश लोगों ने बाबा को घेर कर बेरहमी से पीटा। वहीं बदमाशों ने की कार पर डंडे और पथराव भी किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश में साधु संतों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में मिर्ची बाबा पर नकाबपोश लोगों ने हमला किया है। जानकारी मिली है कि अपने आश्रम से निकलते ही कुछ नकाबपोश लोगों ने बाबा को घेर कर बेरहमी से पीटा। वहीं बदमाशों ने की कार पर डंडे और पथराव भी किया। इस घटना के बाद गोला का मंदिर थाना में उन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़ें:MP में बारिश ने मचाई आफत, वायुसेना के हेलीकॉप्टर हुए मदद के लिए रवाना 

इस घटना के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अब साधु- संत भी सुरक्षित नही ? धर्म गुरु महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) के ग्वालियर प्रवास के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके वाहन पर हमला कर उन्हें नुक़सान पहुँचाने का प्रयास किया गया , जो अत्यंत निंदनीय है।

इसे भी पढ़ें:महंगाई के पीछे नेहरू का हाथ, विश्वास सारंग का दावा, कांग्रेस बोली- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं 

उन्होंने आगे लिखा कि मिर्ची बाबा लगातार गौ सेवा को लेकर कार्य कर रहे है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व मिर्ची बाबा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़