IIT-बॉम्बे के शोध में हुआ चौकाने वाला खुलासा, पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर कोरोना डाल रहा असर

By एकता | Apr 12, 2022

कोरोना महामारी की उम्र दो साल से ज्यादा की हो गई है। लॉकडाउन, पाबंदिया आदि झेलने के बाद दुनिया समाधान की ओर बढ़ गई है। महामारी से लड़ाई में सबसे कारगर हथियार वैक्सीन को लेकर ड्राइव भी जोरो-शोरो से चलाया गया और अब भी उसी जागरूकता से चलाया जा रहा है। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक इस पल-पल रूप बदलते वायरस पर कई शोध और अध्ययन किए जा चुके है और कई चल भी रहे हैं जिनमें नई-नयी जानकारी निकल आ रही है। अब हाल ही में एक नया रिसर्च सामने आया है जिसमें ये दावा किया गया है कि कोरोना वायरस पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर रहा है। IIT-बॉम्बे द्वारा किये गए इस इस रिसर्च में ये भी दावा किया गया है कि हल्के लक्षण के बाद भी कोरोना वायरस पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: जानें महीनें के किन दिनों में महिलाओं को पसंद होता है संबंध बनाना, चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाती


IIT-बॉम्बे के शोधकर्ताओं की इस स्टडी को पिछले हफ्ते ‘ACS Omega’ (एसीएस ओमेगा) नाम की मैगजीन में प्रकाशित किया गया था। IIT-बॉम्बे द्वारा किये गए इस अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस का शिकार हो चुके पुरुषों के शरीर में प्रजनन कार्य से संबंधित प्रोटीन पर बुरा असर पड़ा है। जिसकी वजह से उनकी प्रजनन शक्ति कम हो गयी है। आपको बता दें कि IIT-बॉम्बे ने यह शोध उन लोगों पर किया है जो कोरोना वायरल से संक्रमित होकर ठीक हो चुके थे।

 

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी रिलेशनशिप में हैं? जान लीजिये महिलाओं को पुरुषों की कौनसी आदतें अच्छी नहीं लगती


शोधकर्ताओं ने 20 से 45 साल पुरुषों पर यह शोध किया। उन्होंने एक तरह 10 स्वस्थ पुरुषों के स्पर्म की जांच की और दूसरी तरह उन्होंने कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके 17 पुरुष के स्पर्म की जांच की। सारे पुरुषों के स्पर्म जाँचने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके पुरुषों में स्पर्म बनाने वाले प्रोटीन की मात्रा कम थी। शोधकर्ताओं ने अपनी स्टडी में उन्हीं पुरुषों को शामिल किया जिन्हें प्रजनन की कोई समस्या नहीं थी।

प्रमुख खबरें

President Murmu ने यहूदी पर्व Hanukkah की शुभकामनाएं दीं

Hollywood के जाने-माने डायरेक्टर Rob Reiner और पत्नी Michele की लॉस एंजिल्स आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Odisha: जाजपुर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की झड़प में 15 लोग घायल

Jharkhand में 65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब और मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार