चक्का जाम के कारण बॉबी देओल की आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल’ की शूटिंग बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2021

चंडीगढ़। किसान पंजाब के पटियाला जिले में तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अभिनेता बॉबी देओल की आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल’ की शूटिंग बाधित कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पटियाला जिले में देवीगढ़ के समीप मेहोन गांव के एक मकान में शुक्रवार को शूटिंग के दौरान यह घटना घटी। जुल्कान थाने के निरीक्षक हरमनप्रीत सिंह के अनुसार करीब 150-200 लोग वहां पहुंच गये और उन्होंने फिल्म की शूटिंग रूकवा दी।

इसे भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता Christopher Plummer का 91 साल की उम्र में निधन

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे शूटिंग नहीं होने देंगे क्योंकि अभिनेता के परिवार से किसी ने भी प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बयान नहीं दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बॉबी देओल मौके पर मौजूद नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: वरुण-नताशा से काजल अग्रवाल तक, ये सितारें शादी के बाद मनाएंगे अपना पहला वेलेंटाइन डे

‘लव हॉस्टल’ अपराध पर आधारित एक फिल्म है और उसमें विक्रांत मैसे एवं सान्य मल्होत्रा भी हैं। इससे पहले किसानों ने जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘गुडलक जेरी’ की शूटिंग तीन बार रूकवायी थी। उन्होंने मांग की कि कपूर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बयान दें।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी