IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पांचवें टेस्ट में खेलने पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड टीम को हो जाएगी टेंशन

By Kusum | Jul 28, 2025

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट में खेलने को लेकर ऐसा जवाब दिया है कि सस्पेंस खत्म होने की बजाय बढ़ गया है। दरअसल, बुमराह के बारे में इंग्लैंड दौरे से पहले अपडेट दिया गया था कि वो कुल तीन मुकाबले ही खेलेंगे। 


साल की शुरुआ में स्ट्रेस रिएक्शन से जूझने वाले बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का ख्याल रखते हुए ये फैसला लिया गया था। जिसके चलते उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अन्य तीनों टेस्ट में खेले। इंग्लैंड की टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। द ओवल में होने वाला आखिरी मुकाबला भारत को हर हाल में जीतना होगा जिससे सीरीज को 2-2 से बराबर किया जा सके। 


वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, अगर उन्हें महसूस होता है कि वो पूरी तरह फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध रह सकते हैं तो ये बेहतरीन होगा। अगर वो नहीं भी खेलते तो मेरे ख्याल से हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।


बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 33 ओवर डाले और आखिरी टेस्ट से पहले उन्हें तरोताजा होने के लिए साढ़े चार दिन का समय मिलेगा। भारतीय तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक कुल 119.4 ओवर गेंदबाजी की है। 


साथ ही बुमराह ने तीन मैचों में दो बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे। वह सिराज के साथ सयुंक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भारतीय टीम निश्चित ही चाहेगी कि बुमराह आखिरी टेस्ट खेले जिससे टीम को सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका मिले। 

प्रमुख खबरें

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Messi ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र Vanatara का दौरा किया

Auqib Nabi Dar की मेहनत रंग लाई: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

ReNew के साथ Google की साझेदारी, Rajasthan में 150 मेगावाट की सौर परियोजना लगेगी