शियोमी ने रेडमी 4ए पेश किया, कीमत 5999 रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4ए आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में एक नयी विनिर्माण इकाई शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि रेडमी 4ए 23 मार्च से अमेजन व मी डाट काम पर उपलब्ध होगा। इसके लिए प्री आर्डर भी किया जा सकेगा।

 

रेडमी ए4 में 2जीबी रैम व 16 जीबी मैमोरी, 13एमपी कैमरा, 3120 एमएएच की बैटरी है। 4जी प्रौद्योगिकी वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर तथा पांच इंच की स्क्रीन है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा। शियोमी के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने बताया कि मेक इन इंडिया पहल को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आंधप्रदेश के श्रीसिटी में दूसरी विनिर्माण इकाई शुरू कर दी है। यह इकाई भी उसने फाक्सकॉन के साथ गठजोड़ में लगाई है। इन दो इकाइयों में कंपनी 5000 लोगों को रोजगार दे रही है जिनमें से 90 प्रतिशत महिलाएं हैं।

 

उल्लेखनीय है कि इस साल शियोमी की यह दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इससे पहले रेडमी नोट 4 पेश किया था और उसका कहना है कि 45 दिन में ही वह 10 लाख रेडमी नोट 4 बेच चुकी है।

 

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?