Sid-Kiara Wedding । कियारा को आज लगेगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी! शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच रहे सितारें

By एकता | Feb 05, 2023

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की शादी की खबरें परसो तक अफवाहें लग रही थी, लेकिन कल जोड़े के जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हकीकत साबित हो गई है। सिड और कियारा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों अपने परिवार समेत 4 फरवरी को जैसलमेर पहुंच गए हैं। यहाँ सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों पंजाबी रीती-रिवाजो से 7 फरवरी को शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिड और कियारा के शादी के प्री-फंक्शन दोनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद से शुरू हो गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Shalin Bhanot Ex-Wife दलजीत कौर दोबारा करेंगी शादी, मार्च में लेंगी Nikhil Patel संग सात फेरे


कब होगा हल्दी और मेहंदी का फंक्शन

सिड और कियारा के शादी से पहले के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि हल्दी और मेहंदी का फंक्शन रविवार को रखा गया है, जिसकी शुरुआत गणेश स्थापना के साथ होगी। हल्दी और मेहंदी के बाद शाम को संगीत का फंक्शन होगा। दोनों 7 फरवरी की शाम शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद अगले दिन 8 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Gadar 2 Clip Leaked | तारा सिंह और सकीना को पाकिस्तानियों ने रस्सी से बांधा, दमदार एक्शन के साथ रिलीज होगी फिल्म


शादी में शामिल होंगे ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

सिड और कियारा के शादी समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं। दोनों की शादी एक इंटिमेट समारोह में होगी, जिसमें बॉलीवुड की गिनी-चुनी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। मनीष मल्होत्रा, करण जोहर पहले ही जैसलमेर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर को उनकी पत्नी मीरा के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा ईशा अंबानी, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन और वरुण धवन शादी में शामिल हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America